अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
अलीगढ़ में ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य दत्त कुशवाहा की बुधवार को स्कूल में अचानक हालत बिगड़ गई। आनन-फानन शौर्य को जेएन मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शौर्य के पिता गीतेंद्र दत्त कुशवाहा बरेली में गन्ना विकास अधिकारी हैं।
महानगर के बन्नादेवी स्थित स्कूल में शौर्य कक्षा पांच का छात्र था। वह अपनी मां नीलिमा कुशवाहा जो कि इसी स्कूल में शिक्षिका हैं, उनके साथ आता-जाता था। स्कूल में पढ़ाई सुबह 8 बजे से शुरू हो जाती है।
शौर्य सुबह 9:30 बजे कोई सामान लेने दूसरे कक्षा में आया था। शिक्षिका अलमारी से सामान निकालने लगीं। सामान निकालकर शिक्षिका पीछे मुड़ीं, तो देखा कि शौर्य जमीन पर मुंह के बल पड़ा था।
फौरन शिक्षिका उसे गोद में लेकर नर्सिंग रूम में पहुंच गईं। उसे पंपिंग दी गई। सांस कमजोर देख उसे वाहन से बंसल नर्सिंग होम लाया गया, जहां डॉक्टर ने रेफर कर दिया। फिर शौर्य को मैक्सफोर्ट लाया गया, जहां थोड़ी देर उपचार करने के बाद रेफर कर दिया गया। स्कूल स्टाफ शौर्य को जेएन मेडिकल कॉलेज ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल चेकअप में शौर्य था फिट
रामघाट रोड स्थित शंकर विहार कॉलोनी निवासी शौर्य के पिता गीतेंद्र दत्त कुशवाहा ने बताया कि दो महीने पहले हेल्थ फैमिली पॉलिसी के तहत शौर्य, पत्नी नीलिमा व स्वयं की जांच कराई थी।
इसमें शौर्य बिल्कुल फिट था। उसे कोई बीमारी नहीं थी। गीतेंद्र ने कहा कि शौर्य इकलौती संतान थी। उन्होंने कहा कि शौर्य की स्वाभाविक मौत है। जब शौर्य स्कूल में बेहोशी में जमीन पर गिरा था, तब उसके कान, नाक व मुंह से खून निकल रहा था।