Home अलीगढ़ अलीगढ़: कर्ज से परेशान शख्स ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद भी लगा ली फांसी

अलीगढ़: कर्ज से परेशान शख्स ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद भी लगा ली फांसी

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
यूपी के अलीगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने अपने पत्नी की सिलबट्टे से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी बेटी का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वह बेहोश हो गई। उसे मरा समझकर उसने छोड़ दिया और खुद फांसी से लटककर कर जान दे दी।
मामला अलीगढ़ के कुवंर नगर की है। जहां बाबूलाल अपनी पत्नी बबिता और बेटी के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि वह कर्ज में डुबा हुआ था। इससे परेशान होकर उसने बुधवार देर रात सिलबट्टे से मारकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद मां के पास सो रही बच्ची का गला दबाकर मारने की कोशिश लेकिन वह बेहोश हो गई। उसे मरा समझकर आरोपी ने छोड़ दिया।
इसके बाद खुद फांसी पर लटक गया। बेटी को जब होश आया तो उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया, जिससे घटना का खुलासा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच करने में जुट गई।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com