अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
गुरुवार की देर रात करीब ढाई बजे बरौली रोड पर मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़ा है। दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचा, लैपटाप, बगैर नंबर की बाइक बरामद हुई है। इनमें से एक बदमाश के खिलाफ अलीगढ़ शहर के थाना सासनी गेट से एक मोबाइल लूट समेत अन्य मामलों में भी एफआईआर दर्ज है।
एसओ जवां के अनुसार मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि जंगलगढ़ी में लूट से संबंधित दो बदमाश बाइक पर अमरौली से अलीगढ़ की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर अमरौली की तरफ से बरौली रोड पर बैरियर लगाकर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस पर गोली चलाने की बात कहते हुए बदमाशों ने गोली चलाई। इसके बावजूद पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को दबोच लिया। दूसरी बाइक पर मौजूद दो अन्य बदमाश भागने में सफल रहे।
पकड़े गए बदमाशों में मनोज कुमार पुत्र छत्रपाल व पवन पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम अमरौली थाना जवां शामिल हैं। मनोज के पास से जंगलगढ़ी से लूटे गए 2600 रुपये, पवन के पास से जंगलगढ़ी से लूट के 1500 रुपये और एचपी का मोबाइल बरामद किया है। इन बदमाशों पर थाना सासनी गेट क्षेत्र से एक माह पहले मोबाइल लूट समेत श्यामपुर के पास स्कूल से कॉपर वायर, एक बिजली की मोटर लूटने का भी जुर्म कबूल किया है। भागे बदमाशों में अवधेश पुत्र शिवकुुमार निवासी नगला ब्राह्मण थाना जवां व आकाश पुुत्र बबलू बाबा निवासी अमरौली थाना जवां हैं।