Home अलीगढ़ बिना उद्घाटन पासपोर्ट सेवा केंद्र का संचालन आज से

बिना उद्घाटन पासपोर्ट सेवा केंद्र का संचालन आज से

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
जनपदवासियों को पासपोर्ट सेवा केंद्र की सौगात आज से मिलने जा रही है। हालांकि प्रस्तावित उद्घाटन को दो दिनों के लिए टाल दिया गया है। दरअसल अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम को 28 नवंबर को इस केंद्र का उद्घाटन करना था मगर बीते सोमवार को उनके बड़े भाई का निधन हो गया। इस कारण अब वे 30 नवंबर को इस केंद्र का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। हालांकि यहां आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों के सत्यापन आदि का कामकाज आज (बुधवार) से ही शुरू हो जाएगा। अब तक गाजियाबाद रीजन से जुड़े हाथरस जैसे जिलों के लोग भी यहां से पासपोर्ट बनवा सकेंगे।
सांसद के भाई की मौत के बाद डाक विभाग के अधिकारियों में इसके उद्घाटन को लेकर संशय था। स्थानीय अधिकारियों ने पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद के अधिकारियों से लेकर डाक परिक्षेत्र, आगरा के अधिकारियों से भी इस संबंध में बातचीत की। मंगलवार को आगरा में हुई रुटीन बैठक में भी स्थानीय अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों के समक्ष इस बात को रखा।

इसके बाद सांसद सतीश गौतम और पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद के अधिकारियों से सहमति लेकर इसके उद्घाटन की तारीख को स्थगित कर 30 नवंबर करने पर मुहर लगाई गई। वरिष्ठ डाक अधीक्षक जीएन प्रसाद ने बताया कि विभाग ने सिर्फ केंद्र के उद्घाटन की तारीख में फेरबदल किया है। पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों के सत्यापन आदि का काम आज से ही शुरू होगा।

पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से पहले ही सैकड़ों ने किया आवेदन
जनपद को मिली पासपोर्ट सेवा केंद्र की सौगात का लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया है। वर्षों से यहां केंद्र खुलने के इंतजार में बैठे लोगों ने 28 नवंबर को यह केंद्र शुरू होने से पहले ही इसकी वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर अपॉइंटमेंट ले रखा है। आलम यह है कि सैकड़ों लोग पिछले एक सप्ताह में आवेदन फार्म भर चुके हैं। केंद्र की शुरुआत होने से पहले ही लोगों को वेटिंग झेलनी पड़ रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह वेटिंग एक माह तक की भी हो सकती है।

पासपोर्ट विभाग की वेबसाइट www.passpoartindia.gov.in के अनुसार प्रधान डाकघर में बने अलीगढ़ पासपोर्ट सेवा केंद्र पर प्रतिदिन 50 लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा। इसके साथ ही उसी दिन बॉयोमेट्रिक और फोटो अपलोड की प्रक्रिया भी संपन्न हो जाएगी। सरकारी कार्यालयों के समयानुसार ही यह दफ्तर खुलेगा। हालांकि विभाग केंद्र सरकार के अधीन होने के कारण यहां सप्ताह में पांच दिन ही काम होगा। शनिवार और रविवार को केंद्र से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों का अवकाश रहेगा।

आवेदन के यह जरूरी हैं यह प्रमाण पत्र
पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.passpoartindia.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदनकर्ता के पास पहचान और उम्र संबंधी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं कक्षा की अंकतालिका, निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com