Home उत्तर प्रदेश अयोध्या किले में तब्दील, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंबई से ला रहे हैं मिट्टी, VHP के धर्म संसद पर सबकी नजर

अयोध्या किले में तब्दील, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंबई से ला रहे हैं मिट्टी, VHP के धर्म संसद पर सबकी नजर

by vdarpan
0 comment

अयोध्या / संयुक्त मोर्चा टीम
उद्धव ठाकरे अपने परिवार सहित करीब 11 बजे विशेष विमान से निकलेंगे और करीब 2 बजे फ़ैज़ाबाद पहुंचेंगे. इससे पहले शिवसैनिक भी अयोध्या पहुंच रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर रविवार को होने वाले धर्म संसद से अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir) में माहौल फिर से गरमाता नजर आ रहा है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्‍व हिंदू परिषद की कल होने वाली धर्मसभा यानी धर्म संसद (Dharma Sansad) लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अयोध्या पहुंच रहे हैं. साथ ही शिवसेना के कई कार्यकर्ता रैली के लिए अयोध्या पहुंचने लगे हैं. महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों से शिवसैनिक ट्रेनों से अयोध्या पहुंच रहे हैं. खास बात है कि अयोध्या में रैली के लिए खुद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आ रहे हैं. उद्धव ठाकरे शिवाजी के जन्मस्थान की मिट्टी लेकर आज दोपहर दो बजे अयोध्या पहुंचेंगे. उद्धव से पहले बड़ी संख्या में शिव सैनिक भी अयोध्या में जुट चुके हैं. उद्धव अयोध्या में पुजारियों और साधु-संतों के साथ बैठक और रामलला के दर्शन भी करेंगे. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को देखते हुए भारी तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इससे अयोध्या का माहौल गरमा गया है. वीएचपी की धर्मसभा में दो लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है. हालांकि, अयोध्या के कलेक्टर ने कहा है कि शहर में डर का कोई माहौल नहीं है. उन्होंने कहा कि शिव सेना और VHP ने अपने कार्यक्रमों के लिए पहले से इजाज़त ली है.
मुंबई से अयोध्या के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
बताया जा रहा है कि शिवसेना के कार्यक्रम के लिए शिवसैनिक ट्रेनों और बसों से अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं वीएचपी के धर्म संसद के लिए भी देश भर से लोगों को जुटना शुरू हो गया है.
अखिलेश ने की सेना की तैनाती की मांग
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन हालात को अयोध्या के लिए ख़तरनाक बता रहे हैं. उनकी मांग है कि अयोध्या में फौज बुलाई जाए. पुलिस प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा हुआ है. अखिलेश यादव ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि अयोध्या में वीएचपी और शिवसेना की रैलियों के मद्देनज़र सेना तैनात की जाए.
छावनी में तब्दील हुई अयोध्या
अयोध्या में हालात ना बिगड़े इसलिए यहां अफसरों की फौज तैनात हो चुकी है. 160 इंसपेक्टर, 700 कॉन्स्टेबल सहित पीएसी की 42 कंपनियों, आरएएफ की 5 कंपनियां, एटीएस कंमाडो के अलावा ड्रोम कैमरे भी लगाए गए हैं.
अयोध्या मुद्दा गरमाने के बाद यहां फिर से 1992 जैसे हालात बनते दिखने रहे हैं. अयोध्या में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है और भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाई गई है. उद्धव ठाकरे शिवाजी के जन्मस्थान की मिट्टी लेकर आज दोपहर दो बजे अयोध्या पहुंचेंगे.
उद्धव ठाकरे अपने परिवार सहित करीब 11 बजे विशेष विमान से निकलेंगे और करीब 2 बजे फ़ैज़ाबाद पहुंचेंगे. इससे पहले शिवसैनिक भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. उद्धव ठाकरे अयोध्या में रैली को संबोधित करने के अलावा साधु संतों के साथ बैठक भी करेंगे. बता दें कि रविवार को साधु-संतों की विराट धर्म संसद होने जा रही है. विश्व हिंदू परिषद ने भी सभी लोगों से अयोध्या पहुंचने की अपील की है.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com