अलीगढ़।संयुक्त मोर्चा टीम
इंस्पेक्टर पर गाली देने का आरोप, एसएसपी से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने की शिकायत।
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इंस्पेक्टर सुनील कुमार पर सपा कार्यकर्ताओं ने गाली गलौज करने का लगाया आरोप लगाया है। सपा नेताओं का कहना है कि वे किसी मामले को लेकर थाना क्वार्सी पहुंचे। वहां इंस्पेक्टर सुनील कुमार तैनात थे। सपा पदाधिकारियों का आरोप है कि जैसे ही इंस्पेक्टर को अपना परिचय दिया, तो इंस्पेक्टर ने उन्हें गालियां देते हुए बाहर निकाल दिया। इसको लेकर सपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता मामले की शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है । इस मामले में सपा नेताओं का कहना है कि पुलिस वालों की ये अभद्रता हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि इस मामले पर एसएसपी स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो हम आईजी, डीआईजी तक जाएंगे। आगरा तक हिला देंगे। समाजवादी पार्टी को कमजोर न समझें।
इंस्पेक्टर पर फूटा सपा पदाधिकारियों का गुस्सा, शिकायत करने पहुंचे एसएसपी कार्यालय, जानिए क्या है पूरा मामला
87