नोएडा / संयुक्त मोर्चा टीम
उत्तर प्रदेश के नोएडा के छीजारसी गांव के एक गेस्ट हाउस में गर्लफ्रेंड के साथ ठहरे युवक ने विवाद होने पर कथित तौर पर लड़की को गोली मार दी. इसके बाद उसने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. युवती को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों सरकारी नौकरी की परीक्षा देने के लिए कोचिंग कर रहे थे.
पुलिस उपाधीक्षक नगर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद का रहने वाला मोहित यादव (22 वर्ष) और बुलंदशहर की रहने वाली कुमारी नेहा यादव (21 वर्ष) गाजियाबाद में रहकर सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि लड़की के सीने में गोली लगी है. उसकी हालत अत्यंत नाजुक है. उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि दोनों में किस बात को लेकर विवाद हुआ. पुलिस के अनुसार दोनों के बीच प्रेम संबंध थे.
नोएडा: गर्लफ्रेंड को गोली मारने के बाद युवक ने किया यह काम…
98