Home उत्तर प्रदेश मिर्जापुर में एक बार फिर बवाल, बारावफात के जुलूस में हुआ पथराव, मची अफरातफरी

मिर्जापुर में एक बार फिर बवाल, बारावफात के जुलूस में हुआ पथराव, मची अफरातफरी

by vdarpan
0 comment

वाराणसी / संयुक्त मोर्चा टीम
यूपी के मिर्जापुर की मुकेरी बाजार में मंगलवार की शाम को विहिप की शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद बुधवार को एक बार फिर बवाल हो गया। बाजार में बारावफात पर ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान बवाल हो गया।
विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पथराव शुरु हो गया। इसके बाद आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई। भीड़ ने एटीएम और दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। आलम यह था कि भगदड़ के बाद तुलसी चौक में सड़क पर चप्पल-जूते बिखरे दिखाई दे रहे थे। पथराव में सीओ संजय सिंह घायल हो गए।

बता दें कि दोपहर में डीएम अनुराग पटेल व एसपी शालिनी की अगुवाई में रुट मार्च निकाला गया। वहीं विहिप की शोभायात्रा में हुए बवाल को लेकर कटरा कोतवाल और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
बताते चलें कि 25 नवंबर को अयोध्या में होने वाली शोभायात्रा के मद्देनजर विहिप के सदस्य मंगलवार को शोभायात्रा निकाल रहे थे। इसमें रथ भी शामिल था। इसे संगमोहाल से तेलियागंज, गिरधर का चौराहा होते मुकेरी बाजार, गणेशगंज होकर संगमोहाल जाना जाना था। शोभायात्रा के मुकेरी बाजार पहुंचने पर रैली के झंडे में फंसकर दूसरे समुदाय की ओर से सजाए गए झालर और रॉड उखड़ने लगे।

इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने झंडा नीचे करने को कहा, लेकिन नहीं करने पर विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा में आगे चल रहे हनुमान का रूप धरे व्यक्ति की पिटाई कर दी।
बीचबचाव में आए वहीं के संजय की पिटाई कर घायल कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। शोभायात्रा इमलहा मोहल्ला पहुंचने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। इससे अफरातफरी मच गई और दोनों पक्ष पथराव करने लगे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com