आगरा / संयुक्त मोर्चा टीम
मरम्मत कार्य के चलते वन-वे की गई सड़क पर आमने-सामने हुई डंपर-टवेरा की भिड़ंत में पांच बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक टवेरा गाड़ी ललितपुर से सागर की और आ रही थी। घटना बुधवार दोपहर करीब 11:30 बजे की है।
5 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। खुरई एसडी ओपी रवि प्रकाश भदौरिया ने बताया कि करीब 11:45 बजे हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से शव और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर और टवेरा के ड्राइवर तेज रफ्तार के कारण एक-दूसरे को साइड नहीं दे पाए और भिड़ंत हो गई। इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें कई लोग फंस गए। अस्पताल पहुंचाए गए लोगों में से डॉक्टर ने 9 को मृत घोषित करार दिया जबकि 5 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।
मृतकों में 5 बच्चे भी हैं। एक ही परिवार के लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने मौके से लोहे के सरियों से भरा ट्रॉला जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मृतकों में गोविंद नगर ललितपुर निवासी प्रकाश साहू 63 वर्ष, बबलू शुभम 15, महेंद्र 12, परी 5, अनमोल 7, भारती योगेश 14, अंकित साहू 25 और घायलों में अनीता पत्नी रामस्वरूप साहू 36, दीपिका पत्नी अनिल साहू 28, अनिल पुत्र 12 लाल साहू 31, ऋषि पुत्र हरिनारायण 25, राजपत्र हरिनारायण 12 वर्ष हैं।