Home अलीगढ़ अलीगढ़ में धूमधाम से मना ईद-उल-अजहा का पर्व

अलीगढ़ में धूमधाम से मना ईद-उल-अजहा का पर्व

by vdarpan
0 comment

ईद

कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़। ईद-उल-अजहा का पर्व अलीगढ़ में पूरे जोश से मनाया जा रहा है। शाहजमाल ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिमों ने ईद की नमाज अता की। इसके अलावा ईद की नमाज शहरभर की मस्जिदों में की अता की गई। नमाज अता करने के साथ ही लोगों ने शहर में अमन और खुशहाली की दुआ मांगी।
नमाज अता करवाने वाले इमाम ने बताया कि इस्लाम में ईद-उल-अजहा का अपना महत्व है। यह ईद कुर्बानी की ईद होती है। कुर्बानी होती है खुदा के आगे अपना सबकुछ कुर्बान कर देना। गरीबों और जरूरतमंदों की मद,द करना। देशभर में तनाव दूर हो और खुशहाली लौट आए इसके लिए भी दुआएं मांगी गईं। वहीं ईदगाह के बाहर हिन्दु, सिख और इसाई धर्म के लोग भी अपने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद देते हुए देखे गए। डीएम ऋषिकेश भास्कर यशोद, एसएसपी राजेश पांडेय, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, कांग्रेस नेता मनोज सक्सेना आदि ने ईद की गले मिलकर बधाई दी। सबसे ज्यादा रौनक बच्चों के चेहरों पर देखी जा रही है। नए कपड़ों में बच्चे उपहारों की खरीदारी करते देखे गए।

 

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com