Home ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद

by vdarpan
0 comment

नई दिल्‍ली। संयुक्त मोर्चा टीम।
पूरे देश में शनिवार को ईद-उल-जुहा यानी बकरीद का त्‍योहार पूरे धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई संदेश दिया। इस मौके पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर बधाई संदेश देते हुए लिखा ‘ईद-उल-जुहा पर शुभकामनाएं, समाज में भाईचारा, सामजस्य हमेशा बना रहे।
राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा ‘ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं सभी नागरिकों, खासतौर से भारत और विदेशों में रहने वाले अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं.’ राष्‍ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में यह भी कहा कहा, ‘हम सब विश्वास, त्याग और सेवा की भावना में खुद को समर्पित कर दें, जो इस त्योहार का मूल तत्व है और अपनी खुशी उन लोगों के साथ बांटें जो जरूरतमंद हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com