Home अलीगढ़ किराए के विवाद में परिचालक ने चलती बस से दिया धक्का, दो की मौत

किराए के विवाद में परिचालक ने चलती बस से दिया धक्का, दो की मौत

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़।संयुक्त मोर्चा टीम
दसवीं के छात्र और एक युवक को मंगलवार की देर शाम निजी बस के कंडक्टर ने किराये के विवाद में चलती बस से धक्का दे दिया। सड़क पर गिरे छात्र को पीछे आ रहे ट्रैक्टर-ट्रौला ने कुचल दिया, जबकि युवक बस की खिड़की को पकड़कर काफी दूर तक घिसटता रहा। यात्रियों के हंगामे पर चालक व कंडक्टर बस रोककर फरार हो गए। बाद में लोग घायलों को दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय लाये। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना हरदुआगंज क्षेत्र के साधू आश्रम के पास का है। अलीगढ़ से मजदूरी कर लौट रहे नरेंद्र पुत्र प्रमोद निवासी चेंडौल सुजानपुर और हरदुआगंज से कोचिंग कर लौट रहे दसवीं के छात्र देवेंद्र पुत्र पथवारी निवासी भवीगढ़ बरला का किराए को लेकर निजी बस के परिचालक से विवाद हो गया। दोनों यात्री बस के गेट पर खड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि परिचालक ने चलती बस से दोनों को धक्का दे दिया। इस पर देवेंद्र तो सड़क पर जा गिरा और पीछे आ रहे ट्रैक्टर ट्रोला की चपेट में आ गया, जबकि प्रमोद बस को पकड़े हुए करीब 200 मीटर दूर तक घिसटता चला गया।

यात्रियों के हंगामा करने पर बस चालक और परिचालक गाड़ी खड़ी कर भाग निकले। घायलों को सड़क पर पड़े देख बस में ही सवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नेता जूली ठाकुर ने हादसे का वीडियो बना रहे युवकों से घायलों को अस्पताल भेजने की मदद मांगी। इसके बाद एक निजी कार को रुकवाकर घायलों को दीनदयाल चिकित्सालय ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। रात में ही पोस्टमार्टम कराने के लिए शवों को पुलिस ने भेज दिया था। इधर, अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वे परिचालक पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। देर रात समाचार लिखे जाने तक प्रकरण में तहरीर नहीं मिली थी

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com