Home अलीगढ़ मथुरा: पुलिस चौकी में महिला से दुष्कर्म, सिपाही ने जांच के बहाने बुलाकर बनाया हवस का शिकार

मथुरा: पुलिस चौकी में महिला से दुष्कर्म, सिपाही ने जांच के बहाने बुलाकर बनाया हवस का शिकार

by vdarpan
0 comment

मथुरा / संयुक्त मोर्चा टीम
मथुरा की एक विवाहिता ने थाना कोसीकलां के एक सिपाही पर जांच के बहाने पुलिस चौकी में बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने तहसील दिवस पर एसडीएम के समक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। एसडीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र की एक महिला मंगलवार को तहसील दिवस में पहुंची। महिला ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए थाना कोसीकलां में तैनात एक सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया।

एसडीएम ने महिला के शिकायती पत्र पर जांच कराने का आश्वासन दिया। पीड़िता का आरोप है कि एक माह पूर्व उसने पति के खिलाफ एसएसपी मथुरा को शिकायत की थी।

इसके बाद जांच के लिए सिपाही का फोन आया। पांच नवंबर को वह घंटाघर स्थित चौकी पर अपनी मौसी की बेटी के साथ पहुंची थी। आरोप है कि सिपाही ने जांच में देर लगने का बहाना बनाकर उसकी मौसी की लड़की को वापस भेज दिया।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com