Home अलीगढ़ नेशनल हाईवे 91 पर रोडवेज बस में कैंटर ने मारी टक्कर, 6 की मौत की हुई पुष्टि, 8 गंभीर रूप से घायल

नेशनल हाईवे 91 पर रोडवेज बस में कैंटर ने मारी टक्कर, 6 की मौत की हुई पुष्टि, 8 गंभीर रूप से घायल

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़।संयुक्त मोर्चा टीम
अलीगढ़। थाना गभाना इलाके के अरनिया गांव के पास एनएच 91 पर फर्रुखाबाद डिपो की बस में पीछे से आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक महिला सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को अलीगढ़ और बुलंदशहर के लिए भेजा। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने इस हादसे में छह लागों की जान जाने की पुष्टि की है।

यहां का मामला
नेशनल हाइवे 91 पर रविवार देर रात की घटना है। फर्रुखाबाद डिपो की बस अलीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बताया गया है कि गभाना के पास अलीगढ़-बुलंदशहर सीमा पर बस की हेडलाइट खराब हो गई। बस खड़ी करने के बाद चालक और परिचालक हेडलाइट ठीक कर रहे थे, इस बीच कुछ सवारियां भी बस से नीचे उतर गईं। इसी दौरान तेज गति से आ रहे कैंटर ने सड़क पर खड़ी सवारियों को रौंदते हुए बस में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस गड्ढे में जा गिरी।

मच गई चीख पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैंटर की गति इतनी तेज थी कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। बस तेज धमाके की आवाज सुनी गई। इसके साथ ही बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। इस भीषण हादसे में पांच पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों में सिर्फ एक महिला रोहाना बेगम पत्नी बाहरशेर निवासी पहाड़पुर, फर्रुखाबाद की पहचान कर ली है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी
सूचना मिलते ही एएसपी नीरज जादौन, इंस्पेक्टर गभाना राघवेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घायलों का रेस्क्यू शुरू कर दिया गया।घायलों में दिव्या (22) पत्नी यतेंद्र कुमार निवासी बाबरपुर एटा, देवेंद्र (28) पुत्र संतोष कुमार निवासी नगला पीपल मरहरा, एटा, ओमपाल (52) पुत्र अमर सिंह निवासी शांतिनगर एटा, अनुज शर्मा (27) पुत्र उमेश चंद्र निवासी हौज खास, दिल्ली को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सत्यवीर पुत्र राधेश्याम निवासी कुरावली, मैनपुरी, प्रीती पत्नी रजनीश निवासी फतेहाबाद, हरियाणा व दो अन्य को बुलंदशहर की मुनि सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com