Home अलीगढ़ चुनाव सिर्फ अमीरजादों का होकर रह गया: सलमान

चुनाव सिर्फ अमीरजादों का होकर रह गया: सलमान

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
अलीगढ़। सचिव पद पर पराजित हुए सलमान अहमद ने कहा कि चुनाव सिर्फ अमीरजादों का होकर रह गया है। छात्र यूनियन से हर बात पर सवाल जवाब किया जाएगा। प्रॉक्टर के फोन न उठाने पर भी नाराजगी जतायी।

हिंदुस्तान की लीडरशिप खतरें में: मो. सुफियान

अलीगढ़। सचिव पद पर पराजित मोहम्मद सुफियान ने कहा कि फिरकापरस्तों से इदारे को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव सिर्फ एक इनवेस्टमेंट था। हिंदुस्तान की लीडरशिप को खतरे में बताया। पैरामेडिकल की बहनों की ड्रेस बदलने, चिकित्सकों के प्राइवेट प्रेक्टिस करने, आरडीए के धरने की सुनवाई न होने, इंजीनियरिंग कॉलेज में स्कॉलरशिप में धांधली आदि पर नाराजगी जतायी। ———– यूनियन पर तलबा नहीं, देशभर की जिम्मेदारी: आरिफ खान अलीगढ़। उपाध्यक्ष पद पर हारे प्रत्याशी आरिफ खान ने कहा कि छात्र यूनियन पर एएमयू की तलबा नहीं बल्कि देशभर की जिम्मेदारी है। आरसीए में बेहतर फैकल्टी न होने, मेडिकल में छात्रों से अभद्र व्यवहार करने पर नाराजगी जताते हुए सम्पत्ति अधिकारी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाए।

चुनाव में मेरे खिलाफ किया गया प्रचार: जैद

अलीगढ़। उपाध्यक्ष पद पर पराजित प्रत्याशी जैद शेरवानी ने कहा कि चुनाव में मेरे खिलाफ प्रचार किया गया, जिसके चलते हार का मुंह देखना पड़ा। उन्होंनेक हा कि जो लोग विश्वविद्यालय के खिलाफ काम कर रहे है, ऐसे लोगों का गिरेबान पकड़ने से पीछे नहीं हटूंगा। ————- अमुटा ने कराया छात्र संघ चुनाव: यासीन अलीगढ़। उपाध्यक्ष पद पर पराजित प्रत्याशी यासीन गाजी ने कहा कि छात्र संघ का पूरा चुनाव एएमयू टीचर्स एसोसिएशन की ओर से कराया गया है। उन्होंने चुनाव में बाहरी लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया। कहा कि कुछ लोगों ने चुनाव में मोटे पैसे लगाए। अब ऐसे लोगों को निगाह रखने की जरुरत है।

मुस्लिम नामों को वोटर लिस्ट से निकालना भाजपा की मंशा: अलाउद्दीन

अलीगढ़। अध्यक्ष पद पर पराजित प्रत्याशी अलाउद्दीन ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा मुस्लिम नामों को वोटर लिस्ट से बाहर निकालना है। शहर का नाम बदल देने से धर्म नहीं बदल सकते। इसका बड़ा कारण मुसलमानों का टुकड़ों में बिकना है। उन्होंने कहा कि यूनियन को विश्वविद्यालय से बाहर के लोग चला रहे है।

यूनियन ने काम नहीं किया तो यूनियन हॉल पर ताला जड़ देंगे: गजनबी

अलीगढ़। अध्यक्ष पद पर पराजित मोहम्मद गजनबी ने कहा कि बह दलाली के खिलाफ हमेशा उठाऊंगा। नई यूनियन ने छात्र हित में काम नहीं किया तो यूनियन हॉल में ताला जड़ देंगे। प्रोवोस्ट ऑफिस में हर दिन घोटाले हो रहे है। कमीशनखोरी चल रही है। सम्पत्ति अधिकारी की धांधली चरम पर है। इसमें सुधार होना जरुरी है।

सतीश गौतम की चिट्टियों को नजरअंदाज करें वीसी: मुबस्सिर अलीगढ़। अध्यक्ष पद पर पराजित प्रत्याशी मुबस्सिर हुसैन शाह ने कहा कि कुलपति सतीश गौतम की चिट्ठियों को नजरअंदाज करें। कैंपस का बर्निंग

मुद्दा ऑफ कैंपस सेंटर है। यूनियन को डेढ माह का समय देता हू। एमएचआरडी नहीं गए तो हम जाएंगे। उन्होंने सेंट्रल अलाउटमेंट कमेटी बनाने की मांग की। कश्मीरी छात्रों पर दर्ज हुए मुकदमें वापस नहीं लेने पर मार्च निकालने की भी चेतावनी दी।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com