Home अलीगढ़ अलीगढ़ में एएसपी पर हमला, कार को मारी टक्कर

अलीगढ़ में एएसपी पर हमला, कार को मारी टक्कर

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
थाना लोधा क्षेत्र में सोमवार रात गोंडा रोड पर बदमाशों ने पीछा करने पर गभाना के सीओ व एएसपी नीरज जादौन पर हमला कर दिया। पेट्रोल पंप के पास खुद को घिरता देख बदमाशों ने सामने से ही एएसपी की कार में टक्कर मार दी। दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी से बदमाशों को मोबाइल व बिलिंग पर्चा मिला है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। एएसपी पर ये छठी बार हमला हुआ है। एएसपी नीरज जादौन सोमवार रात करीब पौने बारह बजे शहर से गभाना जा रहे थे। नुमाइश मैदान के पास उन्हें एक महिंद्रा पिकअप में बैठे लोग संदिग्ध दिखाई दिए तो उन्होंने गाड़ी को रोकने का इशारा किया। इस पर बदमाशों ने गाड़ी को रोकने के बजाय यू टर्न कर सारसौल की तरफ तेजी से भगाना शुरू कर दिया। एएसपी ने ड्राइवर से गाड़ी का पीछा करने को कहा। बदमाश अपनी गाड़ी को सारसौल चौराहे से नादा पुल की ओर भागने लगे। एएसपी उनका लगातार पीछा करते रहे। थाना लोधा क्षेत्र के नादा पुल से गोंडा रोड पर बदमाशों ने एसआर पेट्रोल पंप की ओर गाड़ी मोड़ दी, वहां बैरियर लगे होने पर बदमाशों को गाड़ी को वापस मोड़ लिया, इसी बीच एएसपी ने अपनी कार से पेट्रोल पंप पहंुचकर बदमाशों को घेरने का प्रयास किया तो बदमाशों ने आमने-सामने से एएसपी की कार में टक्कर मार दी। आमने-सामने से हुई भिड़ंत में दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं एएसपी के हाथ में चोट लग गई। इसके बाद गाड़ी में सवार दो बदमाश गाड़ी से उतरकर फायरिंग करते हुए भाग गए। एएसपी व उनके हमराह ने बदमाशों को तलाश किया मगर उनका पता नहीं चला। इधर, वायरलैस पर सूचना प्रसारित होने पर थाना देहलीगेट इंस्पेक्टर सुनील सिंह व लोधा इंस्पेक्टर वीपी गिरि फोर्स के साथ मौके पर पहंुच गए। बदमाशों की गाड़ी से एक मोबाइल फोन व एक बिलिंग पर्ची बरामद हुई है। बिलिंग पर्ची पर बंसल ट्रेडिंग कंपनी लिखा है, जिसमें दिल्ली का पता लिखा हुआ है। दोनों थानों की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। गौरतलब है कि एएसपी नीरज जादौन पर यह छठी बार हमला हुआ है। मार्च में पशु तस्करों ने हमला बोला था। इसके बाद अगस्त में भी उन पर हमला हुआ। सितंबर में दो बार हमला किया गया। वहीं इस महीने पर दीपावली से पहले महरौला में हमला हुआ और अब फिर से हमला किया गया।

नुमाइश मैदान के पास महिंद्रा पिकअप में संदिग्ध लोगों को देखकर गाड़ी रोकने का इशारा किया था, लेकिन बदमाश भागने लगे। गोंडा रोड पर पेट्रोल पंप पर घेरने का प्रयास किया तो सामने से उनकी कार में टक्कर मार दी। गाड़ी को वहीं छोड़कर दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए। बमदाशों की गाड़ी से मोबाइल व ट्रेडिंग कंपनी की पर्ची बरामद हुई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।-नीरज जादौन, एएसपी व गभाना सीओ

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com