Home अंतरराष्ट्रीय स्पाइडर मैन-आयरन मैन जैसे सुपरहीरो को जन्म देने वाले स्टैन ली का निधन

स्पाइडर मैन-आयरन मैन जैसे सुपरहीरो को जन्म देने वाले स्टैन ली का निधन

by vdarpan
0 comment

अंतरराष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
मार्वल कॉमिक्स के प्रकाशक और संपादक स्टैन ली का 95 साल की आयु में निधन हो गया। बता दें कि प्रख्यात लेखक स्टैन ली ने 1961 में द फैंटास्टिक फोर के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी।

बाद में इसमें स्पाइडर मैन, एक्स मैन, हल्क, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका जैसे किरदार दिए गए। इन किरदारों पर बाद में फिल्में भी बनीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचाया।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com