अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
कोतवाली सदर के भुजपुरा क्षेत्र से छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किशोरी को सासनीगेट क्षेत्र के तालसपुर से बरामद किया गया था। उसके बयानों के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी गई है।भुजपुरा क्षेत्र के एक मोहल्ले की छात्रा को पड़ोस का ही एक युवक दो नवंबर को उसे बरगला कर ले गया था। परिजनों ने आरोपी निजाम व उसके दो अन्य भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को छात्रा को तालसपुर से बरामद किया था। सोमवार को पुलिस ने उसके कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए। छात्रा के मुताबिक आरोपी निजाम उसे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर जबरन आगरा ले गया, जहां एक होटल में उसके साथ गलत काम किया था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी निजाम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव सिरोही का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
छात्रा से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, जेल भेजा
146