Home अलीगढ़ पंजाबी गायक अशोक मस्ती के बैंड पर झूमा अलीगढ़

पंजाबी गायक अशोक मस्ती के बैंड पर झूमा अलीगढ़

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ / संयुक्त मोर्चा टीम
नुमाइश मैदान में चल रहे अलीगढ़ ट्रेड फेयर का आखिरी दिन बॉलीवुड नाइट के नाम रहा। बॉलीवुड नाइट में आए पंजाबी पॉप गायक अशोक मस्ती ने जमकर धमाल मचाया। अशोक मस्ती अपनी बैंड टीम के साथ स्टेज पर आए तो लोग झूमने पर मजबूर हो गए। देररात तक पंजाबी, हिंदी व बॉलीवुड गानों पर लोगों के कदम थिरकते रहे। ट्रेड फेयर में पंजाबी गायक ने समां बांध दिया।

अलीगढ़ व्यापार मंडल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अलीगढ़ ट्रेड फेयर का मंगलवार को बॉलीवुड नाइट के साथ समापन हो गया। ट्रेड फेयर में आखिरी दिन बॉलीवुड नाइट में अशोक मस्ती ने लोगों को जमकर मस्ती कराई। पंजाबी गानों का तड़का लगाते हुए माहौल रंगीला बना दिया। रॉक के साथ पंजाबी गानों पर लोगों ने मजकर भांगड़ा किया। लोगों की फरमाइश पर भी गाने गए। बैंड की धुन पर लोग थिरकने पर मजबूर हो गए। नखरा नवाबी, लेकर पहला पहला प्यार, गुलाबी आंखे, वो निगाहों से बच कर कहां जाएंगे, गोरियन दफा करो, मै नशे मे टल्ली हो गया, मै शराब नहीं पीता इसलिए तेरा चेहरा पैमाने में नजर आता है। समेत कई गानों पर शानदार परफार्म किया। आयोजकों ने भी स्टेज पर डांस का जमकर आनंद उठाया। पंजाबी गायक अशोक मस्ती के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। देररात तक ट्रेड फेयर का माहौल रंगीन रहा। आयोजक मानव महाजन ने कहा कि सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय ट्रेड फेयर आयोजित किया गया, जिसमें प्रशासन, पुलिस, जीएम डीआइसी व पूरे शहर का सहयोग मिला। इस मौके पर मुनेंद्र वाष्र्णेय, अनिल सेंगर, पंकज धीरज, अजय लिथो, ऋषभ गर्ग, शरद बसंल, प्रांजुल गर्ग मौजूद रहे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com