टप्पल / संयुक्त मोर्चा टीम
थाना टप्पल क्षेत्र के जट्टारी स्थित गांव उसराह में एक व्यक्ति ने पत्नी को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में जेवर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
उसरह निवासी दिनेश (48) पुत्र शिशपाल पिछले काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। मंगलवार सुबह उनकी पत्नी चूल्हे पर खाना बना रही थी। तभी दिनेश ने पत्नी को गोली मार दी। इसके बाद कमरे में जाकर खुद को गोली से उड़ा लिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर जट्टारी पुलिस पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की। वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल भेजा गया है। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है।