Home उत्तर प्रदेश बल्लभगढ़ : झगड़े के दौरान शराबी बेटे ने ली बुजुर्ग बाप की जान

बल्लभगढ़ : झगड़े के दौरान शराबी बेटे ने ली बुजुर्ग बाप की जान

by vdarpan
0 comment

फरीदाबाद / संयुक्त मोर्चा टीम
फरीदाबाद से सटे बल्लभगढ़ के विजय नगर में एक शराबी बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया है।

सिपाही की सनक : कार में बहस के बाद बाहर निकाल दागीं गोलियां

जानकारी के अनुसार, अतर सिंह (65 साल) अपने बेटे राजेश और उसके दो बच्चे विजय नगर स्थित मकान में रहते थे। आरोप है कि रविवार शाम राजेश कुमार ने शराब पीने के बाद हुए झगड़े के दौरान अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला। घटना की जानकारी पड़ोसियों को उस समय लगी जब वे अतर सिंह को खाना देने के लिए उनके घर गए।

बताया जा गया है कि बुजुर्ग अतर सिंह पिछले कुछ दिनों से पड़ोसियों से खाना मांग रहा था। बहरहाल, आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com