राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
Navratri Vrat Recipes 2018: नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले भक्तों के लिए खाने के गिने-चुने ऑप्शन्स होते हैं. रात के लिए जीरा-आलू या आलू-दही की सब्जी के कुट्टू के आटे की रोटी, पकौड़े या पूड़ी. वहीं, दिन के स्नैक्स के लिए व्रत वाले लड्डू, आलू के चिप्स या फिर फल. इनके अवाला व्रत के दौरान ज्यादा कुछ खाने को नहीं होता और ना ही किसी के पास इतना वक्त होता है कि वो नवरात्रि के व्रत के दौरान थके हुए शरीर के साथ कुछ भी नया बनाने के लिए एफर्ट्स करें. इसीलिए आपके लिए यहां 3 क्विव स्नैक्स बताए जा रहे हैं जिन्हें बनाना जितना आसान है उतने ही ये पौष्टिक भी हैं.
नवरात्रि स्पेशल व्रत रेसिपी 2018
140