राष्ट्रीय/ संयुक्त मोर्चा टीम
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी किसी भी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी।
भाषा के अनुसार, पार्टी की तेलंगाना इकाई वास्तविक स्थिति के बारे में रिपोर्ट तैयार कर रही है और यह पार्टी के प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी को सौंपी जाएगी। जगन फिलहाल आंध्र प्रदेश की पदयात्रा पर हैं।
वाईएसआर नेता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ता इस बात पर जोर दे रहे हैं कि हमें चुनाव लड़ना चाहिए अन्यथा गलत संदेश जाएगा। तेलंगाना के कुछ क्षेत्रों में हमारा जनाधार है।’ उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। 25 से 30 विधानसभा क्षेत्रों में हमारा जनाधार है। हम उन पर चुनाव लड़ सकते हैं।’