Home ब्रेकिंग न्यूज़ जम्मू-कश्मीर: एनकाउंटर में ढेर हुआ AMU स्कॉलर से आतंकी बना मन्नान

जम्मू-कश्मीर: एनकाउंटर में ढेर हुआ AMU स्कॉलर से आतंकी बना मन्नान

by vdarpan
0 comment

उत्तरी कश्मीर / संयुक्त मोर्चा टीम
उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में दो हिजबुल के आतंकियों को ढेर कर दिया। इसमें एक पीएचडी स्कॉलर से आतंकी बना मन्नान बशीर वानी भी शामिल है। पुलिस ने ये जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हंदवाड़ा के सतगुंड में सुबह एनकाउंटर तब शुरू हुआ जब सुरक्षा बलों को 27 वर्षीय आतंकी वानी के दो अन्य साथियों के साथ छिपे होने की जानकारी मिली। वानी जनवरी 2018 में आतंकी बना था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस लगातार आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कह रही थी। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पीएचडी स्कॉलर वानी इस साल जनवरी में आतंकी बना था।

अधिकारी ने कहा कि सुबह तकरीबन 9 बजे के आसपास फायरिंग में कुछ कमी आई। इसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर वाली जगह में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। लेकिन 15 मिनट बाद फिर से फायरिंग होने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोका गया।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com