144
राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
बिग बॉस 12 में अब पूरा माहौल बदल रहा है। अनूप जलोटा के जाने के बाद जसलीन में भी काफी बदलाव आ गए हैं। हालांकि सीक्रेट रूम में बैठे अनूप जसलीन को पूरा नोटिस कर रहे हैं। दरअसल, बिग बॉस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दीपक, उर्वशी, जसलीन और रोमिल स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
जसलीन जैसे ही स्विमिंग पूल में उतरती हैं तो रोमिल बाहर चले जाते हैं। जिसके बाद जसलीन कहती हैं ये तो बाल ब्रद्मचारी की तरह भाग रहा है। फिर रोमिल दोबारा बाहर जाते हुए कहते हैं कि इसने तो मेरा तलाक करा देना है।