Home ब्रेकिंग न्यूज़ पटना: आयुष्मान भारत योजना के तहत IGIMS में बना आयुष्मान वार्ड

पटना: आयुष्मान भारत योजना के तहत IGIMS में बना आयुष्मान वार्ड

by vdarpan
0 comment

पटना / संयुक्त मोर्चा टीम
आयुष्मान भारत योजना के तहत आईजीआईएमएस में जितने भी मरीजों का इलाज होगा उनके लिए अलग से एबी वार्ड बनाया गया है। आयुष्मान भारत वार्ड में 20 बेड पर सिर्फ योजना के लाभार्थियों का इलाज होगा। इसके लिए अलग से कर्मी लगाए गए हैं। इस वार्ड में दूसरे मरीजों का इलाज नहीं होगा।

आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि आयुष्मान भारत के सीईओ इंदुभूषण और सहायक सीईओ दिनेश अरोड़ा, बिहार आयुष्मान के प्रभारी मनोज कुमार बुधवार को आईजीआईएमएस पहुंचे थे। यह टीम यह देखने पहुंची थी कि संस्थान में आयुष्मान योजना को ठीक से लागू किया जा रहा है कि नहीं। सीईओ एबी वार्ड में भर्ती आयुष्मान के मरीजों से भी मिले। विशेषकर सहरसा की रहने वाली 10 वर्षीय किरण कुमारी का इलाज एक सप्ताह से चल रहा है। आयुष्मान के तहत लाभ लेने वाली किरण को सिर में चोट लगी थी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि बच्ची बेहोश हालत में आयी थी। अब पूरी तरह से ठीक है। सीईओ ने संस्थान के आधारभूत संरचना पर संतोष व्यक्त किया। संस्थान में अगले पांच दिनों तक पटना जिला के प्रभारी अरुण तिवारी आयुष्मान योजना पर नजर रखेंगे।

डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि अभी तक संस्थान में आयुष्मान योजना के तहत सात मरीजों का इलाज हो रहा है। आयुष्मान की टीम के साथ संस्थान के निदेशक डॉ.एनआर विश्वास, नोडल पदाधिकारी डॉ. कृष्ण गोपाल, अनिल चौधरी और उमाशंकर चौधरी शामिल थे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com