Home ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी में 5 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

यूपी में 5 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

by vdarpan
0 comment

राष्ट्रीय / संयुक्त मोर्चा टीम
केंद्र सरकार ने देश में पेट्रोल-डीज़ल को सस्ता करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने दाम करने की जो रणनीति पेश की है, उसके हिसाब से ग्राहकों को सीधा ढाई रुपए का लाभ प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल पर राहत मिलेगी. उधर केंद्र सरकार के इस कदम के बाद यूपी सरकार ने भी पेट्रोल डीजल पर वैट कम कर दिया है. यूपी सरकार ने भी ढाई रुपए की राहत दी है. यानी यूपी की जनता को कुल 5 रुपए प्रति लीटर की राहत मिली है.

बता दें, इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 1.5 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है. वहीं, तेल मार्केटिंग कंपनियां (HPCL, BPCL, IOC) 1 रुपये प्रति लीटर अपनी तरफ से कम करेंगी. इस तरह केंद्र सरकार, पेट्रोल और डीजल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर की तत्काल राहत देगी.

वित्त मंत्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हम सभी राज्य सरकारों से वैट में पेट्रोल-डीज़ल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर में कटौती करने की अपील करेंगे. इस बारे में सभी राज्यों को लिखा जाएगा. जिससे उपभोक्ताओं को तत्काल पेट्रोल-डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर की राहत मिल सके.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com