अलीगढ़। हरियाणा के करनाल के डीवेंचर होटल में एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया संस्था द्वारा ग्लोबल ब्रिलियेंस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कर चुके प्रतिभागियों को इस सम्मान से नवाजा गया। इस पुरस्कार समारोह में अलीगढ़ की निक्की अग्रवाल को शास्त्रीय नृत्य, मॉडलिंग, कला के क्षेत्र में कई पुरस्कार जीत कर अलीगढ़ का नाम रोशन करने पर मुख्य अतिथि रहे फिल्म स्टार राकेश बेदी और मिस इंडिया 2013 रहीं सिमरन दीनज आहूजा द्वारा संयुक्त रूप से ग्लोबल ब्रिलियेंस अवार्ड से नवाजा गया। संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र अरोरा ने मंच से निक्की की तारीफ करते हुए कहा कि अलीगढ़ से ऐसी प्रतिभा होना गर्व की बात है। अतिथि सुमन मंजिरी जी पूर्व आईजी हरियाणा पुलिस ने निक्की को उनके उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस पुरस्कार को पाने के बाद से निक्की के पास बधाईंया देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है।
निक्की अग्रवाल को ग्लोबल ब्रिलियेंस अवार्ड खिताब से नवाजा गया
144