Home अलीगढ़ वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिंह बने एल्डर कमेटी के चेयरमैन

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिंह बने एल्डर कमेटी के चेयरमैन

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह एल्डर कमेटी के नए चेयरमैन बनाए गए हैं। दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इस पद पर नामित किया है।
दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश कुमार शर्मा के अनुसार एसोसिएशन के बायलाज-2007 के अनुसार पूर्व में संस्था द्वारा एल्डर कमेटी का गठन किया गया था। जिसके पूर्व चेयरमैन हरिनारायन सिंघल का सिंतबर माह में निधन हो गया। इसके बाद से चेयरमैन का पद रिक्त चल रहा है। एल्डर कमेटी में उपेन्द्र कुमार गुप्ता, राजकुमार राठी, विनोद कुमार कुलश्रेष्ठ, चौधरी रोहन सिंह सदस्य के रूप में नामित थे। वायलाज के अनुसार कमेटी का गठन करना अनिवार्य है। इसलिए सभी अधिवक्ताओं की भावनओं का ख्याल रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह को चेयरमैन पद पर नामित किया गया है।
0-वर्जन
दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने एल्डर कमेटी का चेयरमैन बनाकर जो जिम्मेदारी दी गई है। उसकी बखूबी निर्वहन करते हुए अधिवक्ताओं के हित व हक के संबंध में कार्य किए जाएंगे।
-प्रदीप कुमार सिंह, चेयरमैन, एल्डर कमेटी

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com