Home अलीगढ़ पत्रकारिता समाज के सामने जलने वाली टार्च

पत्रकारिता समाज के सामने जलने वाली टार्च

by vdarpan
0 comment

अलीगढ़ महोत्सव में हुई पत्रकारिता: चुनौतियां व संभावनाओं पर सेमिनार

वरिष्ठ पत्रकार स्व. शैलेन्द्र कुलश्रेष्ठ सहित 11 दिवगंत पत्रकारों के नाम पर दिए गए अवार्ड

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़।

पत्रकारिता के माध्यम से सही चीजें लोगों के सामने आई हैं। चुनौतियां है कि हम लोग लाइलाज होते जा रहे हैं। पत्राकारिता समाज के सामने जलने वाली टार्च है, कीचड का आइना दिखाना पत्रकारिता नहीं है। यह बातें गुरुवार को अलीगढ़ महोत्सव-2018 में पत्रकारिता: चुनौतियां व संभवानाओं पर हुई सेमिनार में वक्ताओं ने कहीं। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार स्व. शैलेन्द्र कुलश्रेष्ठ सहित 11 दिवंगत पत्रकारों  की स्मृति में अवार्ड भी अलग-अलग पत्रकारों को दिए गए।

सेमिनार की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार राजनाथ सिंह ‘सूर्य’, जिला पंचायत अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह नीटू, मेयर मोहम्मद फुरकान, पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, महामंत्री आरपी शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज धीरज, दैनिक प्रावदा के संपादक सुबोध सुह्द ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

वरिष्ठ पत्रकार राजनाथ सिंह सूर्य ने कहा कि हम सभी के सामने अविश्वास की समस्या आई है। 1947 से पहले हम एक दूसरे पर विश्वास करते थे। अब हम लोग आस्था की जगह अनास्था की ओर बढते जा रहे हैं। पहले समाज कर्तव्य प्रधान था क्योंकि हम लोग काम को अपना कर्तव्य मानकर करते थे, लेकिन अब समाज अधिकार प्रधान हो गया है। उन्होंने कहा कि लगातार हर रोज कोई न कोई स्कैंडल खुल रहा है, कौन खोल रहा है, इस सभी स्कैंडलों को पत्रकार ही खोल रहे हैं। हमें अपने दायित्वों का मर्यादा में रहकर निर्वाहन करना होगा।

मेयर मो. फुरकान ने कहा कि पत्रकारों के सामने तरह-तरह की चुनौतियां और खतरे भी आते हैं। यह पेशा ईमानदारी का रहा है, लेकिन वर्तमान समय में इस ईमानदारी और खतरा लेने में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि मीडिया के सहारे केंद्र में सरकार बैठी है, तो यह कहना गलत नहीं होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू ने कहा कि मीडिया ने देश का नई दिशा दिखाई है। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया है।

सेमिनार में नुमाइश प्रभारी व एडीएम सिटी एसबी सिंह, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष यतिन दीक्षित, दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता राज नारायण, अमर उजाला के वरिष्ठ संवाददाता दीपक शर्मा, हिन्दुस्तान से सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा, सतीश कुलश्रेष्ठ, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान अमर उजाला के सिटी इंचार्ज अभिषेक शर्मा, एएमयू के पीआरओ उमर पीरजादा, एपीआरओ जीशान अहमद, हिन्दुस्तान टाइम्स से प्रदीप सक्सेना, इंडिया सपोर्ट पत्रिका के संपादक जितेन्द्र वाष्र्णेय, डेन न्यूज से बालकिशन, वसीम अहमद, जुहम रुबां, एएनआई से देवेन्द्र वाष्र्णेय, एनडीटीवी से अदनान आदि मौजूद थे।

किसको मिला कौन सा एवार्ड

वरिष्ठ पत्रकार गिरीश शर्मा को महेशचंद्र सुहृद अवार्ड

अरूण कुमार को पंकज सारस्वत अवार्ड

दीपक शर्मा को मोहन लाल दीक्षित अवार्ड

कामरान को निर्मल गुप्ता अवार्ड

देवेंद्र वाष्र्णेय को दिनेश चंद्र हितैषी अवार्ड

सतेंद्र कुलश्रेष्ठ को विनोद पचरौलिया अवार्ड

सुरजीत पुंढीर को प्रशांत कुलश्रेष्ठ अवार्ड

प्रमोद बिहारी लाल सक्सैना को राजपाल सिंह चौहान अवार्ड

पंकज शर्मा को रमाकांत चतुर्वेदी अवार्ड

अदनान को शैलेंद्र कुलश्रेष्ठ अवार्ड

विनोद अकेला को जीवन लाल ‘ताउ’ अवार्ड

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com