Home अलीगढ़ पीएम मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, बोले- मां के आशीर्वाद से मिलती है गरीबों के जीवन में बदलाव की शक्ति

पीएम मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, बोले- मां के आशीर्वाद से मिलती है गरीबों के जीवन में बदलाव की शक्ति

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई। जगत जननी मां जगदंबा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय माता दी!

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥ नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम. उनके आशीर्वाद से, हमारा ग्रह सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध हो सकता है. उनके आशीर्वाद से हमें गरीबों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति मिलती है.’

गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘नवरात्रि’ तप, साधना और शक्ति उपासना का प्रतीक है. नवरात्रि के महापर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मां भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाये रखें. जय माता दी!

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com