Home अलीगढ़ अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में चार हजार करोड़ का निवेश, ढाई हजार लोगों को रोजगार

अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में चार हजार करोड़ का निवेश, ढाई हजार लोगों को रोजगार

by vdarpan
0 comment

एसएमटी टीम। अलीगढ़
यूपीडा के सीईओ व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में अब तक चार हजार करोड़ का निवेश हुआ है। इसमें करीब ढाई हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
सीईओ सोमवार को अलीगढ़ आये हुए थे। वह तड़के करीब छह बजे ही खैर के अंडला क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर की साइट पर पहुँचे। जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व उधमियों के साथ बैठक करते हुए सीईओ ने कहा कि रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर को लेकर काफी गंभीर है। हमारा प्रयास है कि दिवाली तक यहां पर निवेश करने वाले अपने-अपने प्रोजेक्ट शुरू कर सकें। इस संबंध में जो भी विभाग है जैसे बिजली, पीडब्लूडी, जल निगम व पुलिस विभाग के द्वारा सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र एनसीआर के नजदीक हैं, यहाँ अपार संभावनाएं हैं। इस दौरान सांसद सतीश गौतम, डीएम चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी मुनिराज जी., उद्यमी धनजीत वाड्रा, नवनीत वार्ष्णेय, गौरव मित्तल,मुकेश जैन,तरुण सक्सेना,  मनीष बंसल आदि मौजूद थे।

डिफेंस कॉरिडोर की साइट पर मौजूद यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी साथ मे सांसद सतीश गौतम, उद्यमी धनजीत वाड्रा, तरुण सक्सेना, नवनीत वार्ष्णेय, गौरव मित्तल आदि।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com