Home अलीगढ़ कासगंज हिंसाः पीड़ित अकरम ने कहा-मैंने सबको माफ कर दिया है…

कासगंज हिंसाः पीड़ित अकरम ने कहा-मैंने सबको माफ कर दिया है…

by vdarpan
0 comment

यूपी के कासगंज में 26 जनवरी के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए अकरम ने कहा है कि उसने सबको माफ कर दिया है. मंगलवार (30 जनवरी) को मीडिया से बात करते हुए अकरम ने कहा कि वह अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने के लिए उस दिन (26 जनवरी को) कासगंज के रास्ते अलीगढ़ जा रहे थे. तभी अचानक 100-150 लोगों की हिंसक भीड़ ने उनपर हमला कर दिया. लेकिन भीड़ कुछ लोग फरिश्ता बनकर आए और उन्होंने किसी तरह मुझे उस हिंसक भीड़ से बचाते हुए वहां से बाहर निकाला और भगा दिया. इस दौरान अकरम की आंख में गंभीर चोट भी आई थी.

अब अकरम उस घटना को याद करते हुए सिर्फ इतना कहते है,  ‘मैंने सबको माफ कर दिया है.’

कासगंज हिंसा: नहीं बचायी जा सकी घायल की आंख
कासगंज शहर में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति की आंख खराब हो गई. अलीगढ़ जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर एहतेशाम ने रविवार (28 जनवरी) की शाम को बताया कि शुक्रवार (26 जनवरी) की रात को हिंसा का शिकार हुए मोहम्मद अकरम की आंख में गम्भीर चोटें लगी थीं. चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी आंख नहीं बचायी जा सकी. उन्होंने बताया कि अकरम अब खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है.

 

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com