एसएमटी। अलीगढ़।
अलीगढ़ कलक्ट्रेट में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ दोनो महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धांजलि देते हुए शत-शत नमन किया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
डीएम ने कहा कि हम अपनी ही मानसिकता से गुलाम हुए थे, बापू ने हमें आजादी तो दिलाई पर हम अपनी मानसिकता की गुलामी से अब तक आजाद नहीं हो पाए।
शरीर के अंदर की चारित्रिक कमजोरियों और आसुरी संपदा का त्याग ही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि है।
आसुरी संपदा और दैवीय संपदा दोनों हमारे अंदर हैं। यदि हम आसुरी संपदा का परित्याग कर दें तो बापू और शास्त्री जी का मार्ग हमें स्वयं ही प्राप्त हो जाएगा।
सत्य-असत्य, हिंसा-अहिंसा और धर्म-अधर्म ये सभी हमारे अंदर हैं और यही महाभारत है। महाभारत की इस लड़ाई में अपने अंदर से असत्य, हिंसा व अधर्म को हराना ही बापू व शास्त्री का सच्चा अनुसरण है।
शरीर के अंदर विराजमान आसुरी शक्तियों का सहारा लेकर दिन के 24 में से 18 घंटे तक हम झूठी परिकल्पनाओं में खुश रहते हैं।जब कि हम जानते हैं कि यह झूठ है। यही हमारी मानसिक गुलामी है जिसका त्याग करना ही बापू व शास्त्री के पदचिन्हों पर चलना है।
इस दौरान एडीएम वित्त विधान जायसवाल, एडीएम प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, डिप्टी कलेक्टर संदीप केला, प्रशासनिक अधिकारी शिरीष कुमार, कविता सिंह ने दोनो महापुरुषों की जयंती पर अपने अपने विचार रखे और उनके द्वारा किए गए कार्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन कामिनी शर्मा ने किया और उन्होंने रामधुन सहित कई भजन सुनाए। इस अवसर पर कलक्ट्रेट के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कमिश्नर अजय दीप सिंह ने भी कमिश्नरी सभागार में गांधी जी व शास्त्री जी को नमन किया।