एसएमटी। अलीगढ़।
अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा के तत्वाधान में भगवान परशुराम जी की भव्य
शोभायात्रा रामलीला ग्राउण्ड से हवन पूजा यज्ञ के साथ निकाली गयी।यहां विधिवत मंत्रोचारण के साथ विद्वान आचार्य पं.आदित्य नारायण अवस्थी ने हवन पूजा सम्पन्न करायी।
कार्यक्रम में आगन्तुक विप्रसमाज के सभी लोगों का संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। यहां पर दनादन बगीची की काली निकाली गई जहां काली पूजन किया गया। वहीं दनादन व्यायाम शाला के युवाओं ने मेले में एक से बढ़कर एक हैरतंगेज करतब दिखाए जिन्हें देख कर लोग दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए। डोले की पूजा शोभायात्रा संयोजक हितेन्द्र उपाध्याय बंटी,प्रभारी पं.अनुराग गौतम,अन्नू आजाद व डॉ. दिनेश शर्मा ने सम्पन्न कराई। इसके बाद शोभायात्रा का फीता काटकर सांसद सतीश गौतम व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय व कोल विधायक अनिल पाराशर ने किया।
मेले को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने मेले को एकता का प्रतीक बताया तथा ब्राहमण समाज को एकजुट रहने की सलाह दी। मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम ने कहा कि विप्र समाज ने सभी समाज के लोगों को मार्ग दर्शक का काम किया है। मेले में सर्व समाज के लोगों को देखकर प्रसन्नता हो रही है। लोक सभा क्षेत्र में तीन लाख बानवैं हजार ब्राहमण बताये तथा कहा कि ब्राहमण समाज एक जुट हो जाये तो कोई ताकत ब्राहमण समाज का सामना नहीं कर सकती।
डा0 दिनेश शर्मा ने भगवान परशुराम को विष्णु को छठवें अवतार बताया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते शोभायात्रा संयोजक हितेंद्र उपाध्याय बंटी ने बताया कि भगवान परशुराम, भगवान विष्णु के छठवें अवतार थे तथा सभी सर्वसमाज के लोगों के मार्ग दर्शक थे।इस अवसर पर अपने उदबोधन में मेला प्रभारी पं.अनुराग गौतम ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि भगवान परशुराम जैसा योद्धा तथा तप में सूर्य के समान जिनका तेज था और रण में ये कुटिल थे और वेद इनके मुख में थे। ऐसा विद्वान तथा योद्धा राजा न आज तक हुआ न होगा। उन्होंने दुष्ट राजाओं का नाश किया था। द्वैध्यी वंशी राजा दुष्ट था भगवान परशुराम ने उनका वध किया था। कार्यक्रम संयोजक कमलेश द्विवेदी ने सभी आगुन्तकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
मेले का स्वागत अचल ताल पर राजा राम मित्र ने किया। वहीं मेले का पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत अचल ताल पर राम अवतार शर्मा व मदार गेट पर बृजेश शर्मा व मानिक चैक पर सुबोध स्वीटी, कम्पनी बाग पर दीपक मित्तल,मांमू भान्जा पर मा.ओमप्रकाश वार्ष्णेय,रेलवे रोड़ पर कपिल वार्ष्णेय,कपिल शर्मा, पुराना बस स्टैण्ड पर राकेश शर्मा, पड़ाव दुबे पर गौरव सिंघल, पंजाबी व सिन्धी समाज की ओर से सरदार गुरुमीत सिंह और भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी समेत सर्व समाज के लोगों ने भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा का स्वागत किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सजंय शर्मा राजा भैया, सुशील उपाध्याय, एन डी कौशल, राजीव एस जे डी, शिवनारायण शर्मा,विनय कांत अग्निहोत्री,विराट पचौरी,नन्द राम पाठक,के सी शर्मा, आशीष शर्मा,लक्ष्मी शर्मा,अजय शर्मा,नारायण सारस्वत, ईशांत शर्मा गोलू,रत्नाकर पाण्डे,नवीन शर्मा,डा.ऋषभ गौतम,बॉबी गौतम,राजा पण्डित,सौरभ पण्डित,उपेन्द्र भान पचौरी की उपस्थिति प्रमुख थी।
0-युवा नेता सुमित शर्मा ने भरा माता महाकाली के स्वरूप का खप्पर
परशुराम जी की शोभायात्रा में काली का डोला काफी अहम रहा। युवा नेता सुमित शर्मा ने अपनी टीम के साथ मेले का स्वागत भी किया। मेला मार्ग पर जगह-जगह होड़िंग लगाकर स्वागत द्वारा बनाये गये। स्वागत द्वारों पर युवा सौरभ शर्मा,गौरव शर्मा,राम अवतार शर्मा मौजूद रहें।