Home अंतरराष्ट्रीय युद्ध शुरू करने पर ईरान को सऊदी अरब देगा माकूल जवाब

युद्ध शुरू करने पर ईरान को सऊदी अरब देगा माकूल जवाब

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।रियाद 19 मई
सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल जुबिर ने रविवार को एक बार फिर यह कहते हुए ईरान के साथ तनाव बढ़ा दिया कि अगर दूसरे पक्ष ने युद्ध शुरू किया तो रियाद पूरी ताकत के साथ जवाब देगा।
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा सऊदी अरब क्षेत्र में युद्ध नहीं चाहता है, वह इसकी तलाश नहीं करता है और इस युद्ध को रोकने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करेगा। साथ ही, यह पुष्टि करता है कि यदि दूसरा पक्ष युद्ध का चयन करता है, तो देश पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देगा तथा अपना और अपने हितों की रक्षा करेगा।
साथ ही श्री जुबिर ने यह भी उम्मीद जताई कि ईरान और तेहरान से जुड़ी ताकतें बुद्धिमता का प्रदर्शन करेंगी और लापरवाही नहीं बरतेंगी।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com