संयुक्त मोर्चा टीम।गोरखपुर 19 मई
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद दावा केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के बनने का दावा किया।
श्री योगी गोरखनाथ क्षेत्र में स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर सुबह सात बजकर 10 मिनट पर पहुंचे और मतदान किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा केन्द्र राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ..राजग. प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। जिस प्रकार राष्ट्रवाद , विकास और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किये कार्यों को लेकर जनता में उत्साह है वह इस ओर एक इशारा है कि ..अबकी बार फिर .मोदी सरकार..।
मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग द्वारा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण ढंग से इस बार छह चरणों के चुनाव सम्पन्न हुए हैं और आज सातवां चरण भी इसी प्रकार पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि वर्ण, जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाषावाद से उपर उठकर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। बंगाल की घटना को लोकतंत्र को खतरनाक बताते हुए कहा कि सुश्री ममता बनर्जी ने जिस प्रकार अपने कार्यकर्ताओं द्वारा सम्पूर्ण चुनाव को प्रभावित करने का काम किया है वह निन्दनीय है। सुश्री बनर्जी को आगामी 23 मई को अपनी स्थिति का पता लग जायेगा।
मतदान स्थल पर मौजूद गोरखपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रविकिशन ने कहा कि हमनें चुनाव प्रचार के दौरान इस क्षेत्र के सभी गावों, किसान, खेत, खलिहान और शहर की गलियों में सघन जनसम्पर्क किया है। हर जगह से जनता का प्यार और स्नेह मिला है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस क्षेत्र को स्वर्ग बना दिया है और उनका भरपूर आर्शीबाद एवं सहयोग प्राप्त है।
अंतिम चरण में मुख्यमंत्री योगी ने डाला वोट,राजग की सरकार बनने का दावा
157
previous post