Home उत्तर प्रदेश अखिलेश ने ट्वीट कर साधा PM मोदी पर निशाना, BJP को बताया, ‘भागती जनता पार्टी’

अखिलेश ने ट्वीट कर साधा PM मोदी पर निशाना, BJP को बताया, ‘भागती जनता पार्टी’

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।लखनऊ:
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाददाता सम्मेलन की चर्चा को लेकर चुटकी ली है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, भारतीय जनता पार्टी को ‘भागती जनता पार्टी’ का नया नाम दिया और कहा कि ये नाम इसलिए, क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं.
ये किया ट्वीट


सपा मुखिया अखिलेश ने ट्वीट किया और कहा कि विकास पूछ रहा है आपने भी कुछ नया सुना क्या? सुना है जनता ने भाजपा का नया अर्थ निकाला है ‘भागती जनता पार्टी’ क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं, उनके नेता पत्रकारों के सवालों से भागते हैं और उनके कार्यकर्ता 15 लाख व रोजगार मांगती जनता को देखकर.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com