संयुक्त मोर्चा टीम।जौनपुर/आजमगढ़ , 25 अप्रैल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही स्वार्थ के लिये हुआ समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन तिनके की तरह बिखर जायेगा। पार्टी प्रत्याशी डॉ के पी सिंह के पक्ष में गजराज सिंह इंटर कॉलेज जमुनिया के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक भी दिन अपने लिए नहीं रखा। दिन रात एक करके देश के विकास और गांव गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने काम किया है। जो काम सपा बसपा कांग्रेस के लिए नामुकिन था वो काम भाजपा ने कर दिखाया। इसलिए देश में एक नारा बना कि नामुमकिन अब मुमकिन है क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।
चुनाव बाद टूट जाएगा गठबंधन : योगी
133