Home अलीगढ़ तीन विधासनभा क्षेत्रों में धर्मेंद्र करेंगे हेमा मालिनी के लिए प्रचार

तीन विधासनभा क्षेत्रों में धर्मेंद्र करेंगे हेमा मालिनी के लिए प्रचार

by vdarpan
0 comment

एसएमटी।मथुरा: बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए उनके पति और बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र रविवार को यहां प्रचार करेंगे. वह तीन विधानसभा क्षेत्रों के जाट बहुल इलाकों में सभाएं करेंगे. इसी के साथ सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मथुरा के चैमुहां में एक सभा संबोधित करेंगे.

बीजेपी सूत्रों के अनुसार पूर्व सांसद एवं फिल्मी दुनिया में ‘ही-मैन’ के नाम से विख्यात बुजुर्ग अभिनेता धर्मेंद्र पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित होने वाली सभाओं को संबोधित करने के लिए मथुरा पहुंच रहे हैं.

इन इलाकों में जनसभा करेंगे धर्मेंद्र
सूत्रों के मुताबिक वे रविवार को तीन अलग-अलग विधान सभा क्षेत्रों में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी पहली सभा गोवर्धन क्षेत्र की खूंटैल पट्टी के जाट बहुल सौंख इलाके में होगी.

दूसरी सभा, बलदेव विधानसभा क्षेत्र में है. जहां चुनावी सभा के साथ ही वह रोड शो भी कर सकते हैं. इसके अलावा वह मांट विधानसभा क्षेत्र में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मथुरा में छाता विधान सभा क्षेत्र के चैमुहां कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com