एसएमटी। मेरठ। (नौ अप्रैल) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा अगर कांग्रेस, एसपी, बीएसपी को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंगबली पर विश्वास है।
मेरठ में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे सीएम योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा, आपने सहारनपुर में मायावती को रैली दिए गए को भाषण सुना होगा। मायावती ने अपने भाषण में क्या कह रही हैं? वह अपने भाषण में कह रही हैं। उन्हें मुस्लिम वोट मिल जाए बाकी वोट महागठबंधन को नहीं चाहिए। मैं आपसे कहना चाहता हूं, भाइयों बहनों अगर कांग्रेस को सपा-बसपा को अली पर विश्वास है तो हमे भी बजरंगबली पर विश्वास है।
योगी ने कहा, इन्होंने मान लिया है बंजरंगबली के अनुयायी उन्हें कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। वे मंच मंच पर जाकर अली अली कहते हुए वायरस फैला रहे हैं। लेकिन भाइयों बहनों इस हवा वायरस की चपेट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को आने से बचाना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में हम उन्हें पहले ही सफाया कर चुके हैं। अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार कांग्रेस, सपा, बसपा, लोकदल के गठबंधन को ध्वस्त कर दीजिए।
गौर हो कि मायावती ने उत्तर प्रदेश के देवबंद में रैली में कहा था, ‘मैं एक सार्वजनिक अपील करना चाहती हूं, चुनाव में बीजेपी से कांग्रेस नहीं बल्कि सपा-बसपा गठबंधन की लड़ाई है। कांग्रेस चाहती है कि गठबंधन की जीत नहीं हो। इस चुनाव में कांग्रेस बीजेपी की मदद करने की कोशिश कर रही है।’ मायावती के इस बयान पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।