Home राष्ट्रीय गांव वालों ने चिपकाए पोस्टर, सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले वोट मांगने न आएं

गांव वालों ने चिपकाए पोस्टर, सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले वोट मांगने न आएं

by vdarpan
0 comment

लोकसभा चुनाव के करीब आते ही नेता धुआंधार प्रचार में जुट गए हैं, लेकिन गुजरात से इस दौरान एक दिलचस्प खबर सामने आई है। दरअसल यहां मोरबी क्षेत्र में एक गांव के लोगों ने वोट मांगने वालों के सामने अनूठी शर्त रखी है। गांव वालों का कहना है कि सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले यहां वोट मांगने न आएं। अपनी इस शर्त को गांव वालों ने बकायदा पोस्टर बनाकर कई जगहों पर चस्पा भी कर दिया है।
गांववालों ने ये भी लिखा कि वे भारतीय सेना का अपमान करने वाले दल को वोट नहीं देंगे। इन पोस्टर में किसी दल या नेता का नाम तो नहीं लिया गया, लेकिन जब कांग्रेसी नेताओं को गांव वालों के ये पोस्टर रास नहीं आ रहे।

चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना इन पोस्टर के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कांग्रेसी नेताओं ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग अधिकारियों से कर दी। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि ऐसे पोस्टरों से आयोग के आदेशों की अवहेलना की गई है, लिहाजा कानूनी कार्रवाई की जाए।
आपको बता दें कि, ये पोस्टर मोरबी में महेन्द्रनगर गांव के बस स्टैण्ड पर लगे हैं। स्थानीय लेागों ने गुजराती भाषा में इन पर लिखा, “भारतीय सैना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाली पार्टी को यहां वोट मांगने आना मना है, गांव के लोग सेना का अपमान करने वाली पार्टी को वोट नहीं देंगे।”

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com