Home ब्रेकिंग न्यूज़ किश्तवाड़ सरकारी अस्पताल के पास आतंकी हमले में RSS नेता समेत दो की मौत

किश्तवाड़ सरकारी अस्पताल के पास आतंकी हमले में RSS नेता समेत दो की मौत

by vdarpan
0 comment

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से बड़ी खबर आ रही है। वहां के एक अस्पताल में गोलीबारी से हड़कंप मच गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार गोलीबारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन से संबंधित मेडिकल सहायक चंद्रकांत शर्मा को निशाना बनाकर किया गया। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि शर्मा के बॉडीगार्ड ( PSO ) की मौके पर ही मौत हो गई थी।
चंद्रकांत शर्मा गोलीबारी के बाद गंभीर रूप से घायल हुए थे। उनको इलाज के लिए जम्मू ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने RSS नेता पर फायरिंग की थी। शर्मा वहां के जिला अस्पताल में कार्यरत थे। घटना का पता चलते ही पुलिस ने अस्पताल में घेराबंदी कर दी है। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी में पता चला कि हमलावर बुर्का पहन कर आया था।

अस्पताल के बाहर प्रदर्शन
इस घटना के बाद लोगों ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बता दें कि हाल ही में घाटी से गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। दहशतगर्त खासकर सुरक्षाबलों-अर्धसैनिक बलों के ठिकानों और सेना के काफिलों को निशाना बना रहे हैं। हालांकि यह हमला एक स्थानीय नेता को लक्ष्य बनाकर किया गया था। ये गोलबारी चुनाव से पहले की गई है। बता दें कि किश्तवाड़ में दूसरे चरण में चुनाव होना है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com