Home ब्रेकिंग न्यूज़ सीएम कमलनाथ के करीबियों के घर छापा, नोटों से भरे बैग के साथ दस्तावेज बरामद”

सीएम कमलनाथ के करीबियों के घर छापा, नोटों से भरे बैग के साथ दस्तावेज बरामद”

by vdarpan
0 comment

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव और पूर्व पुलिस अधिकारी प्रवीण कक्कड़ के समेत कमलनाथ से जुड़े कई लोगों के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार सुबह 3 बजे आयकर विभाग ने देशभर के 50 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में आयकर विभाग के 300 से अधिक अधिकारी शामिल हैं। ये कार्रवाई प्रवीण कक्कड़ के साथ-साथ, प्रतीक जोशी और सीएम कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी के घर में छापेमारी जारी है। बता दें कि इससे पहले कमलनाथ के भांजे को लेकर प्रवर्तन निदेशालय भी पूछताछ कर चुका है और अब उनके OSD के घर पर छापेमारी की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले कक्कड़ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के करीबी माने जाते हैं।
आयकर व‍िभाग के सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग के 300 अधिकार‍ियों की टीम देश भर के 50 ठ‍िकानों पर छापेमारी कर रही है। इनमें से एमपी के सीएम कमलनाथ के ओएसडी के अलावा कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी, अमीरा ग्रुप और मोजेर बेयर पर भी छापे मारे गए हैं। भोपाल, इंदौर, गोवा के अलावा द‍िल्ली में 35 लोकेशन पर छापेमारी की है। भोपाल में प्रतीक जोशी के यहां भारी मात्रा में रुपये से भरे बैग बरामद किए गए हैं।आयकर विभाग की कार्रवाई में तीन आईपीएस अधिकारियों के पास के कई दस्तावेज मिले हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को जो दस्तावेज मिले हैं उनमें मुख्यमंत्री के कई करीबियों के नाम शामिल हैं। वहीं, सूत्रों का कहना है कि अश्विनी शर्मा पर होगा आय से अधिक संपत्ति और टेक्स चोरी करने का प्रकरण दर्ज।

आयकर सूत्रों के मुताबिक, मध्यप्रदेश के आयकर अफसरों को कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई थी। दिल्ली की टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस की भी मदद नहीं ली। पहली बार सीआरपीएफ को छापेमारी की कार्रवाई में शामिल किया गया। इसके साथ ही दिल्ली की टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस की भी मदद नहीं ली। पहली बार सीआरपीएफ के जवानों को छापेमारी की कार्रवाई में शामिल किया गया। सूत्रों का कहना है कि शनिवार को दिल्ली से 150 सीआरपीएफ के जवान मध्यप्रदेश पहुंचे थे। जब शनिवार को 150 सीआरपीएफ जवानों की एक कंपनी दिल्ली से मध्य प्रदेश जा रही थी, तब राज्य के खुफिया अधिकारियों को संकेत मिल गए थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी और सहयोगियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई हो रही है।

कमलनाथ के बेहद करीबी और उनके निजी सलाहकार (उनके बिजनेस और राजनीतिक चीजों की जिम्मेदारी इनके पास है) आरके मिगलानी के दिल्ली स्थित आवास पर भी छापा मारा गया है। जानकारी के अनुसार आरके मिगलानी के दिल्ली स्थित आवास पर सुबह तड़के ही आयकर विभाग की टीम पहुंची और छापामार कार्रवाई शुरू की। इस छापे में करोड़ों रुपए का खुलासा सामने आ सकता है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com