107
नई दिल्ली: हेमा मालिनी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं और इन दिनों जी-जान से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. हेमा मालिनी को कभी खेतों में फसल काटते हुए देखा जा सकता है तो कभी वे किसानों की मदद करती नजर आती हैं. लेकिन हाल ही में हेमा मालिनी को ट्रैक्टर चलाते हुए देखा गया. हेमा मालिनी चुनाव प्रचार के दौरान किसानों को लुभाने की कोई भी मौका छोड़ नहीं रही हैं. हेमा मालिनी के ट्रैक्टर चलाने की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.