Home उत्तर प्रदेश मोदी के संसदीय क्षेत्र में योगी-शाह, युवाओं को करेंगे संबोधित

मोदी के संसदीय क्षेत्र में योगी-शाह, युवाओं को करेंगे संबोधित

by vdarpan
0 comment

वाराणसी, 20 जनवरी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में “युवा उद्घोष” में यहां के हजारों युवक एवं युवतियों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सांसद अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज संबोधित करेंगे।

आगामी 2019 के लोक सभा चुनाव तैयारियों के मद्देनजर आयोजित माने जा रहे इस कार्यक्रम के प्रमुख एवं भाजपा की काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष नागेंद्र रघुवंशी ने आज यहां “यूनीवार्ता” को बताया कि श्री शाह एवं श्री योगी अहराह्न लगभग डेढ़ बजे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (विश्वविद्यालय) परिसर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि युवाओं को संबोधित करने के बाद श्री शाह तथा श्री योगी की मौजूदगी में अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे रथयात्रा के पास “कुबेर कांप्लेक्स” व्यवसायिक केंद्र में “द जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी)” द्वारा स्थापित भारतीय रत्न एवं आभूषण संस्थान (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ जेम्स एन्ड जूलरी) का उद्घाटन करेंगे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com