Home राष्ट्रीय मोदी ने दी नव संवत्सर, उगादी, गुडी पड़वा और नवरेह की शुभकामनाएं

मोदी ने दी नव संवत्सर, उगादी, गुडी पड़वा और नवरेह की शुभकामनाएं

by vdarpan
0 comment

नयी दिल्ली, 06 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को भारतीय नववर्ष नव संवत्सर 2076, उगादी, गुडी पडवा, नवरेह और चैती चंदी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
श्री मोदी ने हिन्दू नव संवत्सर परिधावी की शुभकामनाएं देते हुए कहा मैं कामना करता हूं कि नया वर्ष सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य लेकर आए। हमारा देश उन्नति की राह पर और तेज गति से अग्रसर हो।
प्रधानमंत्री ने उगादी की शुभकामनाएं देते हुए कहा मैं प्रार्थना करता हूँ कि इस शुभ अवसर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो। सभी स्वस्थ्य और खुशहाल रहे।
श्री मोदी ने कश्मीरी पंडितों के त्योहार नवरेह की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि प्रार्थना करता हूं कि पूरा वर्ष खुशियों से भरा हो। आने वाले समय में सभी की मनोकामनाएं पूरी हो। कश्मीरी पंडितों की संस्कृति सच में बहुत विशेष है। इस समुदाय में असीम साहस और महान जज्बा है।
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के नववर्ष गुडी पडवा पर भी सभी को शुभकामनाएं दी। इसके अलावा उन्होंने सिंधी समाज को चैती चंद की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि भगवान झूलेलाल की कृपा हम सभी पर बनी रहे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com