128
नयी दिल्ली, 06 अप्रैल कांग्रेस ने आज ही भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी मुकुल वासनिक ने शनिवार को इसके साथ ही चार और लोकसभा सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी की। इन्हें मिलाकर पार्टी अब तक लोकसभा चुनाव के लिए अपने 377 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।