Home उत्तर प्रदेश एकतरफा प्यार में पागल कॉन्स्टेबल के बेटे ने महिला वकील को घर में घुस मार डाला

एकतरफा प्यार में पागल कॉन्स्टेबल के बेटे ने महिला वकील को घर में घुस मार डाला

by vdarpan
0 comment

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में सिपाही के बेटे ने महिला वकील और उसकी बहन को सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मार दी। वकील की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से घायल है। खूनी खेल खेलने के बाद आरोपी दीपक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने इस वारदात को अंजाम दिया।
मारी गई दर्शिता की 18 अप्रैल को शादी होनी थी। उधर, दीपक की मां का कहना है कि उनके बेटे ने गलत काम किया है, पुलिस उसे सरेआम गोली मार दे। गंगानगर में रहने वाले मनोज कुमार शर्मा इनकम टैक्स के वकील हैं। पड़ोस में कॉन्स्टेबल राजे सिंह रहते हैं। राजे सिंह गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी थाने में तैनात हैं। मनोज कुमार की बड़ी बेटी दर्शिता (28) भी वकील थी।
पिता-पुत्री साथ में प्रैक्टिस करते थे। हादसे के वक्त छोटी बेटी गुणिका (20) फर्स्ट फ्लोर पर और उनके माता-पिता ग्राउंट फ्लोर पर थे। आरोप है कि इसी दौरान कांस्टेबल का बेटा दीपक पिस्टल लेकर छत के रास्ते कमरे में घुसा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दर्शिता को तीन और गुणिका के एक गोली मार दी। दीपक ने दर्शिता पर चाकू से भी कई वार किए।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com