Home अलीगढ़ अलीगढ़ एक्सप्रेस-वे सफर हुआ महंगा

अलीगढ़ एक्सप्रेस-वे सफर हुआ महंगा

by vdarpan
0 comment

एनएच-91 पर अलीगढ़-गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे पर रविवार से सफर महंगा हो गया है। वाहन चालकों को 10 रुपये अधिक दाम चुकाने पड़ेंगे। नई दरें रविवार की रात 12 बजे के बाद से लागू हो गई हैं, जिसकी सूची गभाना टोल प्लाजा प्रबंधन की टोल प्लाजा पर चस्पा कर दी गई हैं।

अलीगढ़ जिले के गभाना टोल टैक्स की बढ़ी दरें रविवार की रात 12 बजे से लागू हो गई हैं। अभी कार चालकों को अलीगढ़ से गाजियाबाद जाने के लिए गभाना टोल प्लाजा पर 145 रुपये और वापसी पर 215 रुपये का टैक्स देना पड़ रहा था।

अब बढ़ी दर पर वापसी पर 225 रुपये चुकाने होंगे। उधर लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया टोल टैक्स की दरें तो बढ़ाती रही है लेकिन सुविधाओं के नाम पर हाईवे पर कुछ नहीं है। हाईवे पर रात में लाइटें नहीं जलतीं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं।

गभाना टोल प्लाजा पर दरें

कार, जीप, लाइट मोटर वाहन (दोनों ओर से) पहले- 215 रुपये, अब 225 रुपये।
एलएमवी- पहले 325 रुपये, अब 340 रुपये।
ट्रक व बस-  पहले  660 रुपये, अब 685 रुपये।
मल्टी टैक्सेबल-  पहले 995 रुपये, अब 1035।
ओएसवी- पहले 1305 रुपये, अब 1360 रुपये।
मासिक पास- पहले 255 रुपये, अब 265 रुपये।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com